हनुमान चालीसा - 07

VMission Podcast - Een podcast door Vedanta Mission

Podcast artwork

हनुमान चालीसा की दूसरी चौपाई की चर्चा करने से पूर्व पूज्य स्वामीजी महाराज ने कहा ही हनुमानजी की अपार प्रसिद्धि के कारण सभी को उनके बारे में कुछ न कुछ धारणा और समझ है, लेकिन हम सब को इस चालीसा के प्रमाण से हनुमानजी को मूल रूप से एक महान ज्ञानी और गुण धाम की तरह से ही देखना चाहिए, उसके बाद बाकी सब परिचय। रामायण में एक श्लोक में भी कहते है की आप 'ज्ञानिनां अग्रगण्यं' हैं - अर्थात ज्ञानियों में सबसे श्रेष्ठ।